मंडी – अजय सूर्या
द्रंग से भाजपा के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने आरोप लगाया है कि डयोड में टनल के उपर जो जमीन धंस रही है उसके पीछे एनएचएआई की लापरवाही है। यह आरोप उन्होंने शनिवार को डयोड गांव का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान लगाया।
पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि जमीन धंसने के कारण जो गढ्डा बना है उसे भरने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन एनएचएआई ने इस गांव के नीचे से निर्माणाधीन टनल की खुदाई करने के बाद उसकी कंकरिटिंग का काम बंद कर दिया है। ठेकेदारों को उनकी बकाया राशि न देने के कारण यह काम बंद पड़ा हुआ है और इस कारण टनल के उपर वाली जमीन धंस रही है।
उन्होंने एनएचएआई को चेताया कि अगर एनएचएआई इसी तरह से जनहित के खिलाफ काम करती रही तो फिर जल्द ही उन्हें जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार एनएचएआई के खिलाफ कड़ा संज्ञान ले। यदि समय रहते डयोड के पास पुख्ता बंदोबस्त नहीं किए गए तो इससे भविष्य में गांव को भी और सरकार को भी बड़ा नुकसान होगा।
पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि टनल के उपर जमीन धंसने के कारण लोगों के घरों पर खतरा मंडरा गया है और इस कारण अधिकतर लोगों को घर छोड़कर जाने को मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने मांग उठाई कि पूरे मामले की विशेषज्ञों से जांच पड़ताल करवाई जाए और इसके सही कारणों को तलाशकर स्थायी समाधान निकाला जाए।
उन्होंने सरकार से मांग उठाई कि प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर जमीन देकर उन्हें घर बनाने के लिए राशि प्रदान की जाए। उन्होंने जल्द ही इस विषय को केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रियों के समक्ष उठाने की बात भी कही।
एनएचएआई ने खारिज किए विधायक के आरोप
वहीं, जब इस बारे में विधायक के आरोपों को लेकर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरूण चारी से बात की तो उन्होंने लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने बताया कि अभी तक इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला है कि डयोड गांव में पड़ा गढ्डा टनल निर्माण के कारण ही है। यह जमीन किन्हीं और कारणों से धंसी है। बावजूद इसके यहां बने गढ्डे को भरने का कार्य शुरू कर दिया गया। एनएचएआई अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन कर रही है।