व्यूरो रिपोर्ट
धर्मशाला के विधायक व उनकी एचएएस अधिकारी पत्नी के मामले में शनिवार देर रात पुलिस अधीक्षक कांगड़ा से मिलने के बाद महिला थाना धर्मशाला में बयान कलमबद्ध किए गए। हालंाकि इस मामले में एफआईआर के संबंध में विधायक की पत्नी ने खुद ही मामला होल्ड पर रखा हुआ है।
इसको लेकर सोमवार को स्थिति स्पष्ट हो सकती है। महिला थाना धर्मशाला में पहुंची एचएएस अधिकारी व विधायक की पत्नी ने अपने बयान कमलबद्ध करवाए हैं। इसमें उन्होंने अपनी सौंपी गई शिकायत को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। हालांकि महिला थाना में अभी तक उन्होंने अपने विधायक पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने संबंधी कोई भी शिकायत प्रपत्र नहीं दिया है।
इस विषय को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है कि मामले में एफआईआर दर्ज होगी भी या नहीं। यह विषय विधायक की पत्नी की आगामी शिकायत पर ही निर्भर करता है कि वह एफआईआर दर्ज करवाना चाहती हैं या नहीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी सिर्फ बयान ही कलमबद्ध हुए हैं, लेकिन एफआईआर को लेकर आगामी शिकायत के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।
वहीं, सोशल मीडिया में शनिवार को दिन भर छाए रहे मुद्दे को लेकर रविवार को मामला शांत होते हुए नज़र आया। अब बहुत से लोगों ने उनका व्यक्तिगत मसला होने की भी बात कही है, जबकि इस विषय को लेकर सोशल मीडिया सहित आम लोगों के बीच कई तरह के बातें भी सुनने को मिल रही हैं।