पठानकोट( भुपिंद्र सिंह राजू):
भोआ हलका विधायक जोगिन्द्र पाल ने अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने की अपील की है। इस संबंधी उन की तरफ से एक फ्लैक्स भी जारी की गई। इस मौके उन के साथ जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी /एलिमेंट्री बलदेव राज, मास्टर राकेश कुमार, मास्टर भवानी ठाकुर, स्मार्ट स्कूल कोआरडीनेटर संजीव मनी, लैक्चरर राजेश कुमार लक्की, जिला मीडिया कोआरडिनेटर बलकार अत्तरी मौजूद थे।
इस दौरान विधायक जोगिन्द्र पाल ने बताया कि अब सरकारी स्कूलों में पंजाब सरकार की तरफ से प्राईवेट स्कूलों की अपेक्षा अधिक सहूलतें दी गई हैं। क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बना दिया गया है। इस लिए लोगों को पंजाब सरकार के स्मार्ट स्कूलों का अधिक से अधिक फायदा उठाने के लिए अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाना चाहिए।
इस मौके पर जिला शिक्षा अफसर बलदेव राज ने बताया कि सरकारी स्कूलों में उच्च शिक्षा प्राप्त अध्यापक हैं। आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मिड डे मील, 12 भी कक्षा तक मुफ़्त किताबें, आठवीं कक्षा तक कोई फीस नहीं और वर्दी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस दाखिला मुहिम को गांव गांव, घर घर तक पहुंचाने के लिए अनाउंसमेंट, पम्फलेट, फ्लैक्स का प्रबंध किया गया है और अध्यापकों की अलग अलग टीमें गांवों शहरों में दाखिला बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं।