विधानसभा सदन में गूंजे श्री नयना देवी विधानसभा के अहम् मुद्दे

--Advertisement--

बिलासपुर- सुभाष चंदेल

श्री नयना देवी जी विधानसभा के विधायक व पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने अपनी विधानसभा से जुड़े कई अहम् मुद्दों पर प्रदेश सरकार से जवाब दागे हैं| उठाऊ पेयजल योजना तनबोल-जगातखाना- कुटेहला, उठाऊ सिचाई योजना तंबोल-जगातखाना, उठाऊ पेयजल योजना टरवाड़, उठाऊ पेयजल योजना माकड़ी, आनंदपुर हाइडल से मजारी गाँव सिचाई योजना, आदि मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी में जल शक्ति विभाग की वास्तविक स्थिति विधानसभा में रखी तथा सरकार से पूछा कि उपरोक्त योजनाओं को कब तक सुचारू रूप से चला दिया जायेगा ताकि लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके|

उठाऊ पेयजल योजना तनबोल-जगातखाना से जुड़े प्रश्न के जवाब में विभाग ने कहा है कि इसमें 15 एम एम से लेकर 150 एमएम तक की पाइपें लगाईं गई हैं तथा गाँव सतगढ़, कुलाह, स्वारघाट, टिक्कर, जगातखाना, दुलाना, बेपड, लोलमां,और धार भरथा में कुल 9 स्टोरेज टैंक बने गए हैं। इससे 15 गाँव की 35 बस्तियों के 715 घरों में से 517 घरों को निजी एवं 197 घरों को सार्वजानिक नालों के माध्यम से पेयजल सुविधा का प्रावधान है|

मजारी गाँव के लिए आनंदपुर हाइडल से बहाव सिचाई योजना की पाइप लाइन दबट खड्ड के पास से टूट गई थी, तब से गाँव को सिचाई हेतु पानी नहीं मिल पा रहा है। विधायक राम लाल ठाकुर ने इस योजना को विधायक प्राथमिकता 2021-22 में डाला है, जिससे इस योजना का कार्य भी जल्दी ही पूरा कर लिया जायेगा। उठाऊ पेयजल योजना भाखड़ा-माकड़ी में सिल्ट की समस्या को सदन में उठाया, अब इस योजना का संवर्धन हेतु प्रस्तावित किया गया है।

जिससे वहाँ पर मौजूद की सिल्ट की समस्या का हल हो सकता है, तथा जनता को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी| उठाऊ पेयजल योजना टरवाड़ का मसला भी सदन में जोर शोर से उठाया गया, तभी इस योजना को सूखा राहत प्रस्तावना के तहत शामिल किया गया है जिसके अंतर्गत पंप हाउस के नजदीक 5 इंच का बोर वेल स्थापित किया जायेगा, जिससे की पानी की कमी दूर होगी।

जारीकर्ता
संदीप सांख्यान,
महासचिव, जिला कांग्रेस,
बिलासपुर, हि.प्र |

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...