कोटला – स्वयम
विद्युत उप-मण्डल कोटला के अन्तर्गत आने बाले 11 के. बी. बग्गा और बग्गा फीडर की दिनांक 25.06.2021 को जरूरी मुरम्मत कार्य तथा उचित रखरखाव के कारण इसके अन्तर्गत आने वाले गाँव बग्गा, कुठेहड़, जांगल, दुराना, नबोली, अनुही, पधर, डोल और लोअर बग्गा, डब्ल्यू एसएस- कुठेहड़, भरमोली, तथा डब्ल्यू एसएस-जांगल आदी गांवों की विद्युत आपूर्ति सुबह 09.00 बजे से कार्य समाप्त होने तक बाधित रहेगी ।
11 के. बी. भाली. तथा 11 के. बी. मस्तगड दिनांक 26.06.2021, इसके अन्तर्गत आने वाले गाँव भाली, जोल, सिउणी, डुगली, सिर्मनी, 32 मील, भेड़खड़, जौटा, धारून, अमणी, मस्तगड, कालदूं, बासा-अखंड, बेहि-पाठीयार, मंढोल, ककरोह, खजियां और 11 के. बी. सोलधा, और 11 के. बी. कोटला, दिनांक 27.06.2021 को जरुरी मुरम्मत कार्य तथा उचित रखरखाव के कारण इसके अन्तर्गत आने वाले गाँव सोलधा बडेड, धार-बाड़ा, त्रिलोकपुर, कोटला, बल्लाह, रजोल, भरनाला, लूटेहड़ आदी गांवों की विद्युत आपूर्ति सुबह 09.00 बजे से कार्य समाप्त होने तक बाधित रहेगी ।
मौसम खराब होने की स्तिथी में यह कार्य अगले दिन किया जायगा । विद्युत विभाग जनता से सहयोग की अपील करता है, यह जानकारी विद्युत उप-मण्डल कोटला के सहायक अभियन्ता रमेश चंद शर्मा ने दी ।