प्रागपुर- आशीष कुमार
विद्युत उपमण्डल शांतला के सहायक अभियंता होशियार सिंह धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 नवबंर को भरोली जदीद स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र में सीटीपीटी यूनिट में कुछ तकनीकी कार्य के दृष्टिगत ग्राम पंचायत भरोली जदीद, कटोह टिक्कर, दोदूँ ब्रह्मणा, कौलापुर, पीरसलूही, शांतला, अलोह पूननी, गुडारा चपलाह, सरड डोगरी, कुडना, चौली, रक्कड़, कूहना के विद्युत उपभोक्ताओं की आपूर्ति सुबह 9:30बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि उक्त रोज मौसम खराब रहने की सूरत में यह कार्य अगले दिन 3 नवंबर को सम्पन्न करवाया जाएगा। उन्होंने समस्त उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।