चम्बा, भूषण गुरुंग
वैश्विक महामारी के बीच विद्यार्थी परिषद ने लोगों को कोविड-19 के खिलाफ जागरूक करने के लिए अभियान छेड़ा है। राजकीय महाविद्यालय तेलका की एबीवीपी इकाई ने वीरवार को स्थानीय बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इसमें अंकित कुमार यमराज की भूमिका में नजर आए। अनिकेत शर्मा चित्रगुप्त, विकास शर्मा कोविड-19 के रूप में लोगों को जागरूक करते दिखे। उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को इस महामारी इससे बचने के उपाय बताए।
विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अभिलाष शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक सामाजिक संगठन है। जब-जब समाज व देश पर किसी भी प्रकार की विपदा आई है। विद्यार्थी परिषद ने उस समस्या को हल करने का अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया है। कोविड-19 के काल में विद्यार्थी परिषद ने इस समस्या से बचने के लिए कई कार्यक्रम चलाए हैं, जिनके के माध्यम से समाज को इस वैश्विक महामारी से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं।
विद्यार्थी परिषद ने इस वैश्विक महामारी से उत्पन्न हुई समस्याओं के समाधान के लिए कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिसके माध्यम से समाज में उत्पन्न समस्याओं के निपटारे का विद्यार्थी परिषद प्रयास करेगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन से मिलने वाले निर्देशों का सही तरीके से पालन किया जाए, ताकि कोविड-19 के साथ लगी जंग में हम जीत हासिल कर पाएं। इस मौके पर केवल शर्मा, हरीश कुमार, प्रवीण कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।