शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर तहसील में धर्मार्थ वृद्धाश्रम ट्रस्ट का पंजीकरण हुआ है जिसका मुख्यालय गांव लंजोत डाकघर बसनूर तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा हि प्र 176208 में स्थापित हुआ है।
जिसके संस्थापक विचित्र सिंह चेयरमैन तथा बलबिन्दर सिंह पठानियां, कुलभूषण सिंह चौहान, रिम्पल कुमार धीमान, विद्या देवी, कलासो देवी व राकेश रानी संस्थापक सदस्य होंगे।
सभी दानी सज्जनों से विनम्र निवेदन है कि इस पंजीकृत धर्मार्थ वृद्धाश्रम के लिए दान एवं सेवाओं केलिए मोबाइल फोन नंबर 9816098960 से सम्पर्क करें। ताकि वृद्धाश्रम जल्दी तैयार हो सके ।