वार्षिक परिणाम एवम शिक्षा संवाद
मंडी – अजय सूर्या
आज दिनांक 30 मार्च ,2024 को राजकीय उच्च विद्यालय सोहर का छट्टी से आठवीं एवम नवमी कक्षा का वार्षिक परिणाम मुखाध्यापिका श्रीमती रेणु लता व स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जगदीश चंद की अध्यक्षता में समस्त कार्यकारिणी व अभिभावक वर्ग उपस्थिति में संपन्न हुआ ।जिसमें मुखाधायपिका रेणु लता जी ने विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना की ।
वार्षिक परिणाम में छट्टी कक्षा में सुमन ठाकुर प्रथम ,रचना ठाकुर द्वितीय सथन एवम गुंजन तीसरे स्थान पर ,सातवीं कक्षा में, कविता देवी प्रथम स्थान पर ,जीविका ठाकुर द्वितीय स्थान पर , मधु तीसरे साथान पर रहे । आठवीं कक्षा में , साक्षी देवी प्रथम , कृषिका ठाकुर द्वितीय और लक्ष्य ठाकुर तीसरे स्थान पर और आयुष ठाकुर चतुर्थ स्थान पर रहे ।वहीं नवमी कक्षा में ,सुहानी देवी प्रथम स्थान , शिवकर्ण एवम अंबिका ठाकुर दूसरे स्थान पर और कृतिका ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे।
मुखाधापिका रेणु लता ने अपने संबोधन में सभी अभिभावकों ,कार्यकारिणी कमेटी और विद्यार्थियों को कहा कि वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का समय जिसमें विद्यार्थियों को समग्र विकास के लिए कडी मेहनत करने की आवश्यकता है । सत्र के आरंभ से ही सभी कड़ी मेहनत करेंगे और अभिभावक वर्ग अपने बच्चों की सहायता करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मोबाइल फोन का सकारात्मक कार्यों के लिए प्रयोग करेंगे ।