चम्बा, भूषण गुरुंग
मूसलाधार बारिश में चुवाडी जोत रोड मार्ग का पानी वार्ड नंबर 2 के घरों में जा घुसा। जिसके चलते वार्ड वासियों को खासा नुकसान झेलने के साथ भूस्खलन का खतरा भी मंडराने से चिंता की स्थिति बनी हुई है । वार्ड वासियों का तर्क है कि सीवरेज निर्माण कार्य के चलते बंद बड़ी नालियों के कारण बारिश का सारा पानी घरों में घुस रहा है।
उनका का कहना है की सीवरेज पाइप के अधिकांश चेंबरो का निर्माण पानी निकासी वाली नालियों को रोक कर किया गया है। और जब चैंबरों की खुदाई के दौरान निकाली गई मिट्टी बारिश के तेज बहाव में फ्लड का रूप लेकर लोगों के घरों में घुस रहा है। गंदे पानी की वजह से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
वार्ड नंबर दो से त्रिभूषण व सुनील चाढक का कहना है कि मार्ग से भारी मात्रा में पानी उनके घर में जा घुसा। उनका कहना है कि इससे पहले भी इस प्वाइंट से गाड़ी गिरने से उनके घर के नुमाइंदे बाल -बाल बचे थे। इस बारे में लोक निर्माण विभाग को डगा लगाए जाने की मांग को लेकर शिकायत पत्र भी सौंपा गया था। लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।
वार्ड वासियों ने जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग से शिकायत की है कि पानी की निकासी के लिए नालियां बनाई जाएं। और सीवरेज निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही का भी जायजा लिया जाए। उधर लोक निर्माण विभाग एसडीओ चुवाडी नरेंद्र का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है। शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी