मंडी – अजय सूर्या
राजकीय महाविद्यालय मंडी के स्टोर रूम से लाखों रुपए के सामान चोरी मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है और आगामी कार्रवाई के लिए आरोपीयों को न्यायालय में पेश किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर की टीम को शिकायत में मिली की राजकीय महाविद्यालय मंडी स्थित स्टोर रूम जिसमें महाविद्यालय की निर्माणाधीन इमारत का बिजली का सामान, जिसमें तांबे की तारों के 33 रोल व अन्य तांबे का सामान, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए थी चोरी हो गया है।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को मंडी शहर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायालय द्वारा पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा चोरीशुदा सामान भी बरामद कर लिया है।
आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय सोम देव पुत्र स्व मस्त राम गांव भ्यूली बंगाला बस्ती, 24 वर्षीय अविनाश उर्फ अब्बू पुत्र प्रकाश चंद गांव भ्यूली बंगाला बस्ती और 24 वर्षीय अजय उर्फ मुल्ला पुत्र श्याम निवासी गांव भ्यूली बंगाला बस्ती डॉकघर पुरानी मंडी सदर जिला मंडी के रूप में हुई है।