बिलासपुर, सुभाष
जयराम ठाकुर ने जहां नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान 37 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया तो साथ ही नैनादेवी आईटीआई में ट्रेड शुरू करने, स्वारघाट में जमीन उपलब्ध करवाने पर मिनी सचिवालय निर्माण व उप न्यायधीश कार्यालय खोलने की भी घोषणा की थी .
जिसको लेकर अब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व नैनादेवी से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने सवाल खड़े करते हुए इन घोषणो को कोरी घोषणाएं करार दिया है. कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर की माने तो बीते सवा साल पहले सीएम जयराम ठाकुर ने जुखाला दौरे के दौरान जुखाला में नया पुलिस स्टेशन खोले जाने की घोषणा की थी जो आज तक पूरी नहीं हुई है,
सिविल अस्पताल मार्कण्ड की घोषणा के बावजूद बेड व मशीनरी की सुविधा ना होना व नैनादेवी हल्के के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरस की कमी होने की बात पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कही. साथ ही रामलाल ठाकुर ने लाड़ाघाट में आईटीआई खोलने की घोषणा पूरी ना होने और चम्भियारा व चांदपुर में स्कूल खोलने की घोषण के बावजूद आजतक स्कूल ना खुलने का आरोप लगाया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल जीवन मिशन के तहत घर घर पानी के नल तो जरूर लगा रही है मगर पानी के स्रोत पैदा करने में नाकाम हुई है जिसके चलते इन नलों से केवल हवा ही निकलेगी और प्रदेश की जनता पानी की किल्लत से परेशान होगी. वहीं रामलाल ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर को नसीहत दी है कि वह केवल वही घोषणाएं करें जो वह पूरी कर सकते है नहीं ऐसी कोरी घोषणाओं से केवल जनता को धोखा ही मिलेगा.