नालागढ़, सुभाष चंदेल
आज बगलैहड सब स्टेशन को अपग्रेड करने का कार्य पूरण होने पर ट्रायल संपन्न हुआ नालागढ़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता के ल ठाकुर ने पूरे सब स्टेशन क्षेत्र का निरीक्षण किया.
उन्होंने बताया कि इस सब स्टेशन में 35 mva की क्षमता के तीन ट्रांसफार्मर यानी कि 2(66/11के वी एवं1(66/33के वी) का कार्य पूर्ण होने के उपरांत इसकी टेस्टिंग की गई जो कि सफल रही. इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने 10.50 करोड रुपए दिए हैं और इलाके को नए ट्रांसफार्मर से जोड़ दिया गया है.
ठाकुर ने कहा है कि इससे बोलते कि समस्या से निजात मिलेगी एवं किसानों के ट्यूबवेल घरेलू उपकरणों को बिजली की पूरी सप्लाई दी जाएगी और उन्होंने बताया कि पहले पंजाब के गंगवार से 66 केवी की सप्लाई आती थी जो कि अब नालागढ़ के नजदीक नंगल सब स्टेशन स्टेशन से आएगी.
इससे वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी और बिजली के लगने वाले कटों से भी जनता को मुश्किलों से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. इसके लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी तथा ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का धन्यवाद करते हुए कहा है कि जयराम सरकार हर क्षेत्र में विकास को लेकर नए आयाम स्थापित कर रही है. जिसका यह एक बड़ा उदाहरण है इसके लिए उन्होंने क्षेत्र की जनता को इसके लिए बधाई भी दी है