लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से ठेकेदार परेशान, नहीं करते ठेकेदारों से भेंट
सरकाघाट/मंडी – अजय सूर्या
सरकाघाट भाजपा मंडल के पदाधिकारी एवं ठेकेदार जलशक्ति विभाग सरकाघाट के अधिशाषी अभियंता से मिलने पहुंचे लेकिन अधिशासी अभियंता न मिलने से ठेकेदारों ने रोष व्यक्त किया।
ठेकेदारों ने बताया कि हमने अपने कार्य के भुगतान के लिए आफिस के चक्कर काट रहे हैं लेकिन हमें अधिशासी अभियंता आफिस में नहीं मिलते है जिसके लिए आज हम सभी एकत्रित होकर आफिस पहुंचे लेकिन अधिशासी अभियंता हमारे आने से पहले ही आफिस से निकल चुके हैं।
हम उनसे यह मांग करते हैं कि हम सभी ठेकेदारों से मिलने का समय आप बताएं ताकि हम सभी बैठकर आपसे मिलकर अपने भुगतान का ब्यौरा आपको दे पाए जिससे हमारे भुगतान बहाल हो सके।
भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदेश चंदेल के बोल
वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदेश चंदेल ने बताया कि अगर हम सभी से अभियंता नहीं मिलेगे तो हम आने वाले समय में अभियंता के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।