कोटला – (स्वयंम) –
लोकप्रिय गायक राज जैरी और खरोठंवालिया सूरज की जोडी़ इस बार लेकर आयी है । और इस गाने ने काफी धूम मचाई हुई है । जो भी इस गाने को सुनता है नाचने पर मजबूर हो जाता है । ड्राइवर भाइयों के लिए एक बहुत ही प्यारा गीत है। और यह गीत उन ड्राइवर भाइयों के लिए है।
जो घर से दूर रहकर दिन-रात कड़ी मेहनत करने के बावजूद कई मुश्किलों का सामना करते हैं । हमारे देश के हर कोने में राशन , सामग्री आदि पहुंचाने के लिए ड्राइवर भाइयों का सबसे अहम योगदान होता है । गायक राज जैरी ने कहा कि यह गाना आपको जरूर पसंद आएगा और इस गाने ने पहाड़ी स्टार प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल पर धूम मचाई हुई है। और यह गाना सभी को पसंद आएगा।