
जवाली, माधवी पंडित
कोरोनाकाल में लॉकडाउन व कोरोना कर्फ्यू के कारण रोजी-रोटी को मोहताज हो चुके जवाली के दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसडीएम जवाली कृष्ण कुमार शर्मा से मिला तथा मांगपत्र सौंपा।
दुकानदार सुलक्षण शर्मा, दिव्यांश कपूर, रितेश भाटिया, विजय कुमार, पठानिया, सतीश कुमार, जर्म सिंह, रिशु, अंकु इत्यादि ने कहा कि सरकार द्वारा मात्र करियाना, डेयरी, सब्जी की दुकानों को 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है तथा अभी हफ्ते में दो दिन हार्डवेयर की दुकानों को खोलने की अनुमति भी मिली है तथा इसी तर्ज पर अन्य दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी जाए।
उन्होंने कहा कि अधिकतर दुकानदार करियाना, डेयरी की आड़ में अन्य सामान को भी बेच रहे हैं तथा दुकानों को 11 बजे के बाद भी बंद नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि दुकानों का शटर लगाकर उसके अंदर काम जारी रखते हैं जिसके चलते अन्य दुकानदारों को आपत्ति है।
उन्होंने कहा कि जो भी दुकान खुल रही है, उसको चैक किया जाए कि वो अन्य क्या-क्या सामान बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन-पुलिस इन दुकानदारों पर सख्ती करे ताकि यह दुकानदार करियाना की आड़ में अन्य कोई भी चीज बेच न सकें। उन्होंने कहा कि दुकानदार कोविड काल में सरकार व प्रशासन के साथ हैं लेकिन सरकार व प्रशासन भी दुकानदारों के हित में कोई फैसला ले।
एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा के बोल:
इस बारे में एसडीएम जवाली कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि दुकानदारों ने एक मांगपत्र सौंपा है तथा दुकानदारों की मांग को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार से हर खुली दुकान का निरीक्षण किया जाएगा तथा जो भी आड़ में अन्य कुछ बेचता पाया गया, उसका चालान किया जाएगा।
