लेट नाइट तक फोन चला रही थी बेटी, पिता ने डांटा तो आधी रात को ही ब्यास नदी में कूद गई, 1 किमी दूर मिली बॉडी

--Advertisement--

पिता की डांट के बाद छात्रा ने ब्यास नदी में कूदकर जान दी, शव विक्टोरिया पुल से 1 किमी दूर मिला, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंडी – अजय सूर्या

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 11वीं क्लास की छात्रा ने देर रात तक मोबाइल फोन चलाने पर पिता की ओर से पड़ी डांट पर अपनी जान दे दी। आधी रात को घर से भागकर छात्रा ने मंडी शहर के विक्टोरिया पुल से ब्यास नदी में कूदकर अपनी जान दे दी।

दरअसल, रविवार रात को यह पूरा मामला पेश आया। सोमवार को सर्च ऑपरेशन के बाद विक्टोरिया पुल से 1 किलोमीटर आगे छात्रा का शव बरामद हुआ। छात्रा की पहचान नव्या शर्मा के रूप में हुई, जो कि डी के गोहर के रहने वाले हैं। पिता रोहित शर्मा सरकारी नौकरी करते हैं और मंडी के समखेतर में रहते हैं। बेटी भी उनके साथ ही रहती थी।

पिता रोहित शर्मा के बोल

रोहित शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी 11वीं कक्षा की छात्रा थी और नॉन-मेडिकल में पढ़ाई कर रही थी। वह पढ़ाई में होनहार थी और सोमवार को उसका एग्जाम भी था। रात करीब 12 बजे जब उन्होंने अपनी बेटी को फोन चलाते देखा तो कहा कि अभी वह सो जाए, कल एग्जाम है और उसके बाद तुम्हें फोन वापस मिल जाएगा।

लेकिन पिता की इस डांट को बेटी ने दिल पर ले लिया। इसके बाद वे अपने कमरे में चले गए। रात करीब 2 बजे बेटी घर से भाग गई। रात को पुलिस की मदद से तलाश शुरू की गई। सीसीटीवी कैमरों से पता चला कि वह विक्टोरिया पुल की तरफ गई है। इसके बाद सोमवार को दिन भर सर्च ऑपरेशन के बाद पुल से 500 मीटर आगे शव बरामद कर लिया गया।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा के बोल

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

जिला में ” गोबर खरीद योजना “ के अन्तर्गत कम्पोस्ट/वर्मी कम्पोस्ट की खरीद शुरू

कुल्लू - अजय सूर्या  हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किसानों और...

18 मार्च को लगेगा मिनी रोजगार मेला

हमीरपुर 12 मार्च - हिमखबर डेस्क  जिला रोजगार कार्यलय हमीरपुर...

प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश से 5961 आवेदन

प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत...

होली प्रकाश दिवस गुरुपर्व गुरुद्वारा साहिब लपियाना में 14 मार्च को

होली गुरुपर्व गुरुद्वारा साहिब लपियाना में 14 मार्च को...