लुधियाड, शिबू ठाकुर
प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर चलने के चलते सरकार के अहम कदम उठाते हुए वैक्सीनेशन के लिए सरकार के निर्देशानुसार जगह जगह वैक्सीनेशन सैंटर वना कर 18 पलस के युवाओं को वैक्सीन लगाने के कैपौ का आयोजन किया जा रहा है। ताकि सिनियर सिटीजन के साथ साथ अव 18 पलस के युवाओं को भी वैक्सीन की डोज देने में भी कोई कमी नहीं रहे। ताकि इस महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके।
वहीं सिविल अस्पताल जवाळी के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वीरवार को राजकीय उच्च पाठशाला लुधियाड़ में 18 से 44 के लगभग 124 युवाओं और 45 पल्स के 77 व्यक्तियों को वैक्सीन की डोज दी गई। जिन्हें कुछ समय के लिए वैठाया गया तथा उसके उपरांत उन्हें घर भेजा गया।
वरिष्ठ स्वास्थ्य कर्मी गुलशन ने कहा कि सरकार का एक ही लक्ष्य है कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित न रहे। तभी इस महामारी पर कावू पाया जा सकता है।
इस कैंप में राजकीय उच्च पाठशाला लुधियाड़ के अध्यापकों ने भरपूर योगदान दिया विशेषत: मुख्याध्यापक हरबंत सिंह जी ने सक्रिय भूमिका निभाई और स्टाफ के खान पान का भी प्रबंध किया अन्य अध्यापकों में राज कुमार अक्षय कुमार , राकेश शास्त्री , सुरेश कौंडल ,रविंदर कुमार ने कैम्प के संचालन में अहम योगदान दिया ।
कैम्प में हेल्थ वर्कर गुलशन कुमारी, रविंदर कुमार , उर्मिला देवी रजनीश कुमारी ,पवन कुमार , शगुन कुमारी तथा आशा वर्कर , मीना, मंजू ,सुभाषणा , वाटर कैरियर मीना देवी ,संदला देवी का सहयोग रहा।