सोलन – रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के धर्मपुर थाना के अंतर्गत लिफ्ट लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने यूपी के हाथरस से गिरफ्तार किया है। आरोपी लाखों की धोखाधड़ी के बाद पिछले लम्बे समय से फरार चल रहा था। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया।
दरअसल, सोलन जिले के कुमारहट्टी निवासी ऋषभ ने 4 अगस्त 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्होंने अपने निर्माणाधीन मकान में लिफ्ट लगाने के लिए “Kiel Elevators Private Ltd”. नामक कंपनी से संपर्क किया था। ऋषभ के अनुसार 2 अक्टूबर 2023 को उक्त कंपनी के निदेशक ने उनके परिसर का दौरा किया और उन्हें लिफ्ट लगाने का आश्वासन दिया।
जिसके बाद उन्होंने कंपनी के खाते में 13 अक्टूबर को 1 लाख रुपये और फिर 30 दिसंबर को 3 लाख रुपये की अग्रिम राशि स्थानांतरित की। बाद में विनोद सिंह नामक कंपनी प्रतिनिधि ने ऋषभ को बताया कि उन्हें लिफ्ट के लिए 90 प्रतिशत अग्रिम राशि जमा करनी होगी, जिसके बाद 9 फरवरी 2024 को ऋषभ ने 3.2 लाख रुपये और स्थानांतरित किए।
हालांकि, इसके बाद से आरोपी विनोद सिंह ने ऋषभ के फोन कॉल्स का जवाब देना बंद कर दिया और वह फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया और इस धोखाधड़ी में संलिप्त आरोपी विनोद कुमार सिंह, निवासी अदालपुर, जिला हाथरस (उत्तर प्रदेश) को 3 नवंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के हाथरस से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।