सिरमौर- नरेश कुमार राधे
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में एक पोल्ट्री फार्म संचालक के खिलाफ 10 लाख रुपये के चूजे के गबन पर एक निजी कंपनी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में राहुल कुमार पुत्र चंद्र कुमार वीपीओ गौसगंज, तहसील संडिला जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश, शाखा प्रबंधक देहरादून शाखा सुगुना फूडस प्राईवेट लिमिटेड भानियावाला महादेवपुरम उत्तराखंड ने कहा की कंपनी का कार्य इच्छुक व्यक्तियों से लिखित अनुबंध करके चूजा पालन का काम करती है।
इनकी कंपनी ने तारीख 12-07-2021 को गुरविंदर कौर पत्नी राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम संतोषगढ़, पांवटा साहिब एक लिखित अनुबंध निष्पादित किया था। जिसके तहत तारीख 16 दिसंबर 2021 को कंपनी का 6680 चूजा इन्होंने अपने फार्म पर प्राप्त किया। जिसकी गिनती करने के बाद लिखित पुष्टि की गयी।
जिसमें कंपनी द्वारा चूजे को खिलाने के लिए दाना, जरूरत पड़ने पर दवा प्रदान की गई। प्रत्येक दिन कंपनी का सुपरवाइजर फार्म पर निरीक्षण करने जाता था। 24 जनवरी तक कंपनी के रिकॉर्ड के हिसाब से 428 बैग दाना जिसकी कीमत 8,47,440 रुपये और 17192 Rs की दवा तथा 6680 चूजों की कीमत 203873 रुपये हो रही है।
21 जनवरी तक मरे हुए चुजों की संख्या 702 है, इनके फार्म पर 5978 चूजा अभी बचा हुआ है, जिसका वजन दो किलो के लगभग है, कुल वजन औसतन 11956 किलो है, जिसकी कुल कीमत बाजार 10,16,260 रुपये के लगभग बनती है। शिकायत में कहा की पोल्ट्री फार्म संचालक कंपनी को वापस देने से मना कर रहा है।
अनुबंध के हिसाब से अनुबंधित किसान का काम केवल चुजों को सही सलामत तैयार करके कंपनी को वापस करना होता है। जिस संबंध में अनुबंधित किसान को चूजे के विकास एवं संवर्धन के लिए पैसा दिया जाता है। यह पैसा तैयार शुदा मुर्गों के अच्छे पालन पोषण व परिणाम के हिसाब से दिया जाता है।
24 जनवरी को गुरविंदर कौर व उसके पति राजेंद्र सिंह के पोल्ट्री फार्म में कंपनी द्वारा दिए गए तैयार शुदा मुर्गों की कीमत के भाव व औसतन वजन के हिसाब से लगभग 10,16,260 रुपये बनती है। कंपनी के कर्मचारियों के साथ गुरविंदर कौर पत्नी राजेंद्र सिंह के फार्म पर गए तो देखा कि उनके पोल्ट्री फार्म पर मुर्गे नहीं थे।
कंपनी द्वारा इन चुजों को पालन पोषण व तैयार करने हेतु गुरविंदर कौर व राजेंद्र सिंह को उनके पोल्ट्री फार्म पर उनकी उपस्थिति में उनके कर्मचारी गुरनाम सिंह को गिनती करवा कर 16 दिसंबर 2021 को दिया था। जब दोबारा हम गुरविंदर कौर व राजेंद्र सिंह से पूछने गए तो राजेंद्र सिंह को फोन किया तो उसका फोन बंद आया, इससे पहले हमारी कंपनी का अनुबंध राजेंद्र सिंह के नाम से था।
गुरविंदर कौर व राजेंद्र सिंह ने कंपनी द्वारा दिए गए कुल बचे हुए तैयारशुदा मुर्गों का बेईमानी से मिलकर गबन कर दिया है। गुरविंदर कौर व राजेंद्र के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए माजरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।