भलाड – शिबू ठाकुर
लोकनिर्माण विभाग ज्वाली के तहत पड़ते लव भलाड जौटा मार्ग की कोई सुध तक नहीं ले रहा है। मार्ग अपनी बदकिस्मती पर आंसू बहा रहा है। जगह जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं सड़क पर डाली मिट्टी के विना सड़क पर कोलताल का निशान तक नहीं है।
कई बुद्धिजीवियों ने विभाग को इसके बारे में कई बार अगवत करवाया लेकिन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। या यूँ कहें कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। कई सरकारी वाहन भी इसी रास्ते से आते जाते हैं और कई कर्मचारी भी, लेकिन इस मार्ग के बारे में आज तक किसी ने नहीं सोचा।
जब इस बारे में लोकनिर्माण विभाग ज्वाली के एक्सईएन जगतार सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि जल्दी ही काम शुरू कर दिया जाएगा।