लंज- निजी संवाददाता
पूर्व ब्लाक समिति सदस्य व ग्राम पंचायत दुराना भटेड के उपप्रधान और चंगर क्षेत्र के समाजसेवी साधु राम राणा ने 5100 रूपये,
पंचायत ठेहड के युद्दवीर सिंह गुलेरिया 11000 रूपये,
पंचायत भरूहपलाहड के करनोला गांव के सुशील कुमार जो कि इराक में रहते है उन्होने अपनी तरफ से 5100 रूपये व हारचक्कियां के रविंद्र कुमार ने भी 2100 रूपये वोह हादसे से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए अपनी तरफ से दान राशि चंगर कांग्रेस कमेटी के माध्यम से राहत कोष में जमा की है|
गौरतलब है साधु राम राणा लंबे अरसे से अपने मानदेय के अतिरिक्त सेवानिवृत्ति पेंशन का बहुत बड़ा भाग क्षेत्र की विधवाओं व गरीब बच्चो की पढ़ाई लिखाई और बिबाह इत्यादि पर खर्च करते हैं !
शाहपुर चंगर कांग्रेस कमेटी प्रधान सुरजन सिंह ने कहा है कि जल्द ही एक शिष्टमंडल वोह पिडित परिवारों से मिलकर उनको राहत राशी प्रदान करेगा जिसके लिए कमेटी के सदस्य काम कर रहे है|