लंज, निजी संवाददाता
पुलिस चौकी लंज के अंतर्गत लाहलपुर निवासी 28 वर्षीय युवक ने लंज में पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताविक मृतक युवक की पहचान मनोज कुमार पुत्र बाबूराम निवासी लाहलपुर के रूप में हुई है। मृतक लंज स्थित मेडिकल स्टोर के काम करता था व परिवार वालों का कहना है कि युवक सुबह 4 बजे घर से यह कहकर निकल था कि जरूरी काम है ।
मौके पर पुलिस चौकी लंज के हेड कॉन्स्टेबल सुरजीत पठानिया टीम के साथ पहुंच कर घटना का मुआयना कर शव को कब्जे में ले लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मामले की पुष्टि करतर हुए डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया से यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। बाकी शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टाण्डा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जाएगी