लंज- निजी संवाददाता
राजकीय महाविद्यालय लंज में आज विश्व ओजोन दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी. पी. पटियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में ओजोन से संबंधित विषयों पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन पोस्टर मेकिंग तथा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के बहुत से विद्यार्थियों बढ़चढ कर हिस्सा लिया।
इन प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा मुख्यातिथी ने ओजोन परत के महत्व, ओजोन परत के हास तथा उसके प्रभावों पर विद्यार्थियों का ज्ञानवर्द्धन किया इस मौके पर कार्यक्रम के समन्वयक सहायक आचार्य दीप सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा सहायक आचार्य अंकुर महाजन ने धन्यवाद प्रस्तुत किया।
इस मौके पर सहायक आचार्य अंकुर महाजन, सहायक आचार्य रघुवीर सिंह, सहायक आचार्य हरीश कुमार, सहायक आचार्य नेहा चौधरी तथा सहायक आचार्य दीप सिंह मौजूद रहे।