लंज/कांगड़ा – निजी संवाददाता
राजकीय महाविद्यालय लंज में आज नशा निवारण क्लब के अंतर्गत सड़क सुरक्षा क्लब, रोवर एंड रेंजर व राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा नशा निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी थीम “ज़िंदगी चुने नशा नहीं” रहा। इसके अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता कराई गई।
प्राचार्य डॉ संजय शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आज नशा हमारे समाज के लिए एक कलंक बन चुका है और आज हमारी युवा पीढ़ी नशे की लत और चपेट में आती जा रही है।
आज नशा युवा पीढ़ी के फैशन बनता जा रहा है और बच्चे महँगे नशे की तरफ बढ़ रहे हैं। समाज में अगर नशा ऐसे ही अपने पाँव पसरता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब समाज का युवा ही खत्म हो जाएगा और साथ ही समाज भी खत्म हो जाएगा।
इससे बचने के लिए जागरुकता और सही दिशा में आगे बढ़ना ही हो सकता है। बच्चों को सही दिशा में प्रेरित करके ही इस भयावह बीमारी से बचाया जा सकता है।
इस आयोजन का मुख उद्देश्य नशा के खिलाफ़ युवा पीढी को जागरूक करना रहा। निबंध लेखन में निर्णायक भूमिका में सहायक आचार्य रघुवीर सिंह व सहायक आचार्य ज्योति कुमारी रहे। मंच का संचालन सहायक आचार्य रघुवीर सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।