शाहपुर, नितिश पठानियां
लोगों की सहायता में तत्पर तैयार रहने वाली रोटरी क्लब संस्था शाहपुर ने आज वैश्विक महामारी कोरोना के चलते शाहपुर हॉस्पिटल पुलिस स्टेशन शाहपुर पीएचसी सिन्हुआ, पीएचसी डडम्ब, केयर सेंटर बसनूर, हेल्थ केयर सेंटर रेहलू में उपस्थित सभी लोगों को मास्क बांटे।
इस मुहिम के चलते रोटरी क्लब शाहपुर के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ श्रीकांत लगवाल ने लोगों को सरकार और प्रशासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना कारण घर से ना निकले और जब घर से निकले तो मास्क पहन के निकले, उचित दूरी बनाकर रखें और हाथों को निरंतर समय पर सैनिटाइज करते रहे।
इस मौके पर रोटरी क्लब शाहपुर के अध्यक्ष रोटेरियन श्रीकांत लगवाल, सचिव रोटेरियन राजेश राणा, रोटेरियन बीएस पठानिया, रोटेरियन जीएस पठानिया, रोटेरियन करनैल सिंह रोटेरियन राकेश कटोच, रोटेरियन अनूप सिंह बलोरिया, रोटेरियन पीसी डोगरा, रोटेरियन चुन्नीलाल डोगरा, रोटेरियन बृजेंद्र शील शर्मा उपस्थित रहे।