रैत- नितिश पठानियां
रोटरी क्लब शाहपुर के सौजन्य से शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर द्रोणाचार्य कॉलेज में राष्ट्र निर्माता पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यतिथि के रूप में डॉ नरेंद्र कुमार अवस्थी रजिस्टार, जीएनए विश्विद्यालय, फगवाड़ा,पंजाब ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वालन व सरस्वती वंदना कर की गई।
वहीं रोटरी क्लब शाहपुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि गुरु शिष्य की परंपरा प्राचीन समय से चलती आ रही है। गुरु हमेशा पूजनीय होता है । उन्होंने मौजूद सभी शिक्षकों का स्वागत किया। साथ ही रोटरी क्लब शाहपुर द्वारा आयोजित राष्ट्र निर्माता पुरस्कार समारोह के बारे में जानकारी प्रदान की।
वहीं महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति देकर समा बाँधा।साथ ही जसबीर कुमारी ,सेंटर हेड शिक्षिका, जयराम,शास्त्री,अजीत कुमार, टीजीटी,उमेश कुमार लेक्चरर, राजनीति शास्त्र,डॉ चारु शर्मा, सहायक प्रवक्ता को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए राष्ट्र निर्माता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुख्यतिथि डॉ नरेंद्र कुमार अवस्थी ने अपने सम्बोधनमें कहा कि शिक्षक राष्ट्र के मार्गदर्शक हैं। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही बच्चे राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष सीएल डोगरा,सचिव अश्वनी धीमान,रोटेरियन करनैल सिंह चौहान,रोटेरियन श्रीकांत लगवाल,रोटेरियन डॉ बी एस पठानिया,रोटेरियन जीएस पठानिया,रोटेरियन कुलदीप बलौरिया तथा समस्त सदस्य मौजूद रहे।