रोटरी क्लब शाहपुर ने जिला रोटरी गवर्नर का किया भव्य स्वागत।

--Advertisement--

शाहपुर, नितिश पठानियां 

आज दिनांक 28/2/2021 को ज़िला रोटरी गवर्नर रोटेरियन दविंद्र सिंह का शाहपुर पहुंचने पर रोटरी क्लब शाहपुर द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्वलित कर किया गया।इसी के साथ रोटेरियन अश्विन धीमान द्वारा आए हुए सभी लोगो का स्वागत किया गया। इस मौके पर ज़िला रोटरी गवर्नर रोटेरियन दविंद्र सिंह द्वारा रोटरी क्लब शाहपुर मैं शामिल हुए नए सदस्यों को रोटरी बैच दे कर सम्मानित किया गया।

शाहपुर रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन श्रीकांत लगवाल द्वारा इस मौके पर रोटरी क्लब शाहपुर द्वारा किए गए कार्यों को ज़िला रोटरी गवर्नर रोटेरियन दविंद्र सिंह को अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब मुंबई और रोटरी क्लब शाहपुर के बीच Flag Exchange भी किया गया। इसी बीच ज़िला रोटरी गवर्नर रोटेरियन दविंद्र सिंह ने रोटरी क्लब शाहपुर द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए रोटरी क्लब शाहपुर को भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा की जहा एक तरफ पूरा देश कॉरोना महाबारी से लड़ रहा था वही दूसरी तरफ रोटरी क्लब शाहपुर लोगो की मदद के लिए तत्पर था।

ज़िला रोटरी गवर्नर रोटेरियन दविंद्र सिंह द्वारा रोटरी क्लब शाहपुर को नई योजनाओं के वारे में अवगत करवाया गया और साथ ही अपना पूरा समर्थन देना का वादा भी किया। कार्यक्रम के दौरान ज़िला रोटरी गवर्नर रोटेरियन दविंद्र सिंह को रोटरी क्लब शाहपुर के अध्यक्ष द्वारा हिमाचली शॉल और टोपी दे कर सम्मानित किया गया। रोटेरियन गंदेर्व सिंह पठनिया द्वारा रोटरी क्लब मुंबई से आए हुए रोटेरियन को हिमाचली शॉल टोपी और पेंटिंग देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में रोटेरियन बलविंदर सिंह पठानीयां द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो का धन्यवाद किया गया।

इस मौके पर रोटेरियन श्रीकांत लगवाल, रोटेरियन राकेश राणा, रोटेरियन राकेश कटोच, रोटेरियन अश्विन धीमान, रोटेरियन गंधर्व पठानिया, रोटेरियन बलविंदर पठानिया, रोटेरियन प्रशांत, रोटेरियन बाई के डोगरा, रोटेरियन सी एल डोगरा, के साथ अन्य रोटेरियन और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों के लिए साक्षात्कार 27 को

हिमखबर डेस्क  एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड...

धर्मशाला में 30 अक्तूबर से लेकर 02 नवंबर के बीच किया जाएगा फिल्म महोत्सव का आयोजन: शिल्पी बेक्टा

हिमखबर डेस्क  एडीएम शिल्पी बेक्टा ने आज धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म...