आईटीआई नैहरनपुखर में 19 जनवरी 2024 को स्वराज माजदा लिमिटेड, युवाओं का चयन करेगी
हिमखबर डेस्क
आईटीआई नैहरनपुखर में एक बार फिर युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। आगामी 19 जनवरी 2024 को स्वराज माजदा लिमिटेड द्वारा युवाओं को आई॰टी॰आई॰ नैहरनपुखर में कैम्पस इंटरव्यू के माध्यम से रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा।
कंपनी के एच॰आर॰ विभाग के अधिकारी ने बताया कि 19 जनवरी 2024 को होने वाले कैम्पस इंटरव्यू मे भाग लेने के शैक्षणिक योग्यता आईटीआई के तकनीकी व्यवसाय मशीनिस्ट, टर्नर, मैकेनिक मोटर वहिकल, मैकेनिक ट्रैक्टर, मैकेनिक डीजल, टूल व डाई मेकर मे कोर्स पूरा कर चुके सभी पुरुष व महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे।
कंपनी द्वारा चयनित युवाओं मे फ्रेशर को 12688, 2 वर्ष अनुभव के साथ 13598/-, व 3 वर्ष अनुभव के साथ 14638/- मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा वर्ष 2020,2021, 2023 मे आई॰टी॰आई॰ पास कर चुके अभ्यर्थियों को बतौर अप्रेंटिशिप ट्रेनी चयन किया जाएगा। अप्रेंटिशिप ट्रेनी को प्रतिमाह 10640/- भत्ता दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा नियमानुसार भत्ते व सुविधाएं दी जाएंगी।
चयन प्रक्रिया मै भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए। चयनित कैम्पस इंटरव्यू में पात्र युवा 19 जनवरी 2024 को सुबह दस बजे अपने चार पासपोर्ट साइज फोटो व CV, मूल प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड , की प्रतिलिपियों के साथ आई॰टी॰आई॰ नैहरनपुखर कैम्पस में पहुँच जाने चाहिए।
इस विषय बारे संस्थान प्रधानाचार्य ई॰ ललित मोहन ने बताया की युवाओं की चयन प्रक्रिया में पहले एक लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन होगी और उसके बाद साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होने बताया कि इस कैम्पस इंटरव्यू में प्रदेश भर के सभी सरकारी व निजी आई॰टी॰आई॰ पास पुरुष व महिला अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी मुकेश कौशल से दूरभाष 9418162333 व सदस्य रवि गुलेरिया -8580467991 पर संपर्क करें।