रैत, नितिश पठानियां
पठानकोट मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर रैत से 2 किलोमीटर की दूरी पर लदवाडा में स्थित शनि देव मंदिर के पास 3 गाडियां आपस में बुरी तरह टकरा गई।
जानकारी के अनुसार एक गाड़ी एचपी38डी4160 जो कि कांगड़ा की तरफ से आ रही थी वह गाड़ी एचपी90,6166 से टकरा गई जो कि रैत से कांगड़ा की तरफ जा रही थी। और फिर वह गाड़ी कांगड़ा से नूरपुर जा रही गाड़ी एचपी 38 डी 4160 से टकरा गई।
गनीमत यह रही कि चालकों ने सीट बेल्ट पहन रखी थी व गाड़ी के एयरबैग खुलने से कोई ज्यादा घायल नहीं हुआ। गाड़ियों में सवार लोगों को मामूली चोंटे आई है। वहीं हादसा के बाद 1 घण्टे तक यातायात वाधित रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हादसे के कारणों की जांच में जुट गई।खबर लिखे जाने तक मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी विशमवर सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।