रैत- नितिश पठानियां
राष्ट्रीय उच्च मार्ग मंडी पठानकोट पर शुक्रवार सुबह एक हादसा पेश आया है। जानकारी के अनुसार ट्रक को ओवरटेक करते समय द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत के नजदीक दो गाड़ियां आपस में टकरा गई ।
मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि पठानकोट की तरफ से आ रही वरना गाड़ी PB35J9394 ट्रक को ओवरटेक करते समय कांगड़ा की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार HP39E0489 से टकरा गई। स्विफ्ट गाड़ी के चालक ने टक्कर से बचने की पूरी कोशिश की पर भी उसमें कामयाब नहीं हुआ और गाड़ी को बचाते समय वे सड़क के साथ लगते खेतों में घुस गई।
जानकारी के अनुसार कांगड़ा की तरफ से आ रही गाड़ी में सवार लोग अपने बेटे के उपचार के लिए शाहपुर अस्पताल जा रहे थे। दो बाहनों की इस भिड़ंत में किसी को भी चोटें नहीं आई है। गनीमत यह रही कि गाड़ी सड़क के साथ लगे पेड़ से नहीं टकराई अन्यथा कोई बड़ी घटना अंजाम दे सकती थी।
इस बाबत जब शाहपुर पुलिस थाना प्रभारी त्रिलोचन राजपूत से बात की तो उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंच गई है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।