शाहपुर – कोहली
रावमापा० रेहलू में मंगलवार को हिन्दी दिवस मनाया गया जिसमे मुख्तातिथि के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्या ऋषु समयाल ने शिरकत की। कार्यक्रम में हिन्दी के प्रवक्ता अशोक शर्मा ने कहा कि हिन्दी विश्वभर में तीसरे स्तर पर बोली जाले बाली भाषा है। देश को एक जुट करने में हिन्दी विशेष भूमिका निभा रही है।
इस अवसर पर विद्यार्थिया को मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुये कहा कि हिन्दी हमारी संस्कृति, सभ्यता और भारतीयता का प्रतीक है। राजभाषा होने के कारण सभी का का कर्तव्य है कि अधिक से अधिक हिन्दी में कामकाज हो।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें भाषण , चित्रकला, कविता-आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जमा दो की सनेहा- सम्याल प्रथम, अंजली कुमारी द्वितीय तथा शिवांशी तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में सभी अध्यापको तथा गैर शिक्षक कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।