हिमखबर डेस्क
क्षेत्र के नजदीकी गांव जोह में बुधवार को रास्ता बंद करने को लेकर दो पड़ोसी परिवारों के बीच कहासुनी के बाद मामला हिंसक झड़प में बदल गया। झगड़े के दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर पड़ोसी सुरेंद्र कुमार और जितेंद्र कुमार दोनों सगे भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह लहूलुहान और घायल हो गए।
घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसी ओंकार और अन्य लोगों ने घायल भाइयों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर चौक पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने आगे की जांच के लिए उन्हें रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों परिवारों के बीच रास्ते को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था। बुधवार को जब सुरेंद्र और जितेंद्र बाइक पर घर से बाहर निकल रहे थे तो आरोपी ने अपने घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर रास्ता बंद कर रखा था। जब दोनों भाइयों ने गाड़ी हटाने का अनुरोध किया, तो बात बढ़ गई और आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिया।
घायल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हमलावर ने उन पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी एसआई रविपाल टीम सहित मौके पर पहुंचे और पीडि़तों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसपी ऊना अमित यादव के बोल
एसपी ऊना अमित यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीडि़तों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं ।

