राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

--Advertisement--

बिलासपुर – सुभाष चंदेल 

आज दिनांक 27 अक्टूबर 2023, को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घागस में प्रधानाचार्य आदरणीय कमल शर्मा, की अध्यक्षता में विशेष मुख्य अतिथि आदरणीय अमरनाथ बंगा ‌(सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिक्षा) के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ।

इस अवसर पर अमरनाथ बंगा ने कहा, कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थियों में मिलकर काम करने की भावना का विकास होता है। सामान्य परिस्थितियों व आपदा वाली परिस्थितियों में भी राष्ट्रीय सेवा योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र सेवा करते हैं । अमरनाथ बंगा ने 7 दिनों में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन भी किया तथा इनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम अधिकारी विजयपाल सिंह (प्रवक्ता हिंदी) और सीमा शर्मा (प्रवक्ता रसायन विज्ञान) कर्मठ कर्मचारी हैं जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने बहुत सी अच्छी बातें सीखी हैं, जिसका आगे चलकर समाज व देश को लाभ पहुंचेगा।

कुमारी अंकिता (+2 विद्यार्थी) राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई घागस के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी विशेष अतिथि के समक्ष प्रस्तुत किया ।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घागस के आदरणीय प्रधानाचार्य कमल शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना घागस के स्वयंसेवकों को संबोधित किया।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार के शिवरों के माध्यम से विद्यार्थियों में सेवा भाव जागृत होते हैं, तथा समाज में जागृति लाने जैसे- स्वच्छता ,कन्या भ्रूण हत्या, साक्षरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा निवारण, रक्तदान ,पर्यावरण संरक्षण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस प्रकार के कार्य हमारे स्वयंसेवकों ने किये है। उन्होंने बताया की विद्यालय सहित स्थानीय गांव देवली व चमलोग में स्थित मंदिर परिसर की सफाई भी हमारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने की है ।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई घागस के समापन कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह (प्रवक्ता हिंदी) और महिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा शर्मा (प्रवक्ता रसायन विज्ञान) ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों स्वयं सेवकों का सात दिवसीय शिविर के सफल आयोजन व समापन हेतु सहयोग देने के लिए धन्यवाद प्रकट किया ।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य राजेंद्र कुमार प्रवक्ता भूगोल, विनोद शर्मा, प्रवक्ता वाणिज्य, सीमा पाठक प्रवक्ता अंग्रेजी, सुरेश ठाकुर प्रवक्ता राजनीति विज्ञान, रजनीश ठाकुर प्रवक्ता गणित और कृष्ण लाल कलाध्यापक तथा विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...