उपमण्डलाधिकारी कार्यालय बद्दी में लाईसेंस पंजीकरण प्राधिकरण कार्यालय आरम्भ हो गया है, प्रदेश के सोलन ज़िला के बद्दी उपमण्डल में अब लोग अपने वाहनों का पंजीकरण सुगमता से करवा सकेंगे।
सोलन/बद्दी – रजनीश ठाकुर
मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी ने आज बद्दी में लाइसेंस पंजीकरण प्राधिकरण कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि बद्दी हिमाचल प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है। यहां लाइसेंस पंजीकरण प्राधिकरण कार्यालय का होना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि लोगों की मांग के अनुसार यह कार्यालय बद्दी में आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यालय के खुलने से जहां लोगों को वाहनों के पंजीकरण में सुलभता होगी वहीं उनके समय की बचत भी होगी।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बद्दी में पंजीकरण करवाने वाले वाहनों के लिए एचपी-12एए सीरीज शुरू की है। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय में पंजीकरण कार्य को करने के लिए एक अधीक्षक, लिपिक व जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पद भरे गए हैं। इसके अतिरिक्त सुलभ पंजीकरण कार्य के लिए एक कम्प्यूटर भी लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पंजीकरण कार्य में अधिक तेजी लाने के लिए अन्य कम्प्यूटर का प्रावधान भी सी.आर.एस. के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के खुलने से दून विधानसभा क्षेत्र के लोगों को वाहनों के पंजीकरण में लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पट्टा तथा कुठाड़, बद्दी अस्पताल, बद्दी-साई-रामशहर मार्ग का लोकार्पण आरम्भ जाएगा। उन्होंने कहा कि बद्दी में लोक निर्माण विभाग का मण्डल, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का अधीक्षण अभियंता का कार्यालय खोलने तथा बद्दी अस्पताल को स्तरोन्नत करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष सुरजीत चौधरी, उपाध्यक्ष मोहन सिंह, उपमण्डलाधिकरी बद्दी विवेक महाजन, तहसीलदार बद्दी राजेश जरयाल, बिल्लू खान, अल्पसंख्यक सेल बद्दी खण्ड के अध्यक्ष मल्लू खान, इंटक यूथ के अध्यक्ष विन्दर चौधरी, पूर्व प्रधान देश राज, सामाजिक कार्यकर्ता बरयाम चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।