राज्यसभा में हिमाचल के हक में बोले हरभजन सिंह, लोगों के लिए रखी बड़ी डिमांड

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां                                                        

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जालंधर से ताल्लुक रखने वाले राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने हिमाचल के हक में बड़ी डिमांड रखी है। हरभजन ने राज्यसभा में स्वास्थ्य को लेकर मुद्दा उठाया। उन्होंने पंजाब के तलवाड़ा में खंडहर में तब्दील हो रहे भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड अस्पताल का मुद्दा उठाया।

हरभजन ने केंद्र सरकार के जरिये संचालित बीबीएमबी हॉस्पिटल तलवाड़ा को एम्स या पीजीआई में तब्दील करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा, ”रोटी, कपड़ा, मकान के साथ-साथ जैसे स्वास्थ्य सुविधा भी हमारा मौलिक अधिकार है। जिस प्रकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है, उसकी तरह सबके स्वास्थ्य पर भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

केंद्र सरकार के अंतर्गत विद्युत मंत्रालय बीबी.एमबी अस्पताल तलवाड़ा को कफी समय पहले बनाया गया था। तब कई किलोमीटर से लोग आकर वहां इलाज करवाते थे, लेकिन अब अनदेखी के कारण बीबीएमबी अस्पताल तलवाड़ा की हालत खराब हो रही है।

स्वास्थ्य डॉक्टरों और उपकरणों की कमी के कारण ज्यादातर मरीजों को पीजीआई रैफर कर दिया जाता है, लेकिन वहां पहले से भी बहुत भीड़ है और रास्ता भी लंबा है जिस कारण कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ जाते हैं और जो वहां पहुंचते हैं तो उनको वेंटिलेटर के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ जाता है।”

उन्होंने आगे कहा, ”जिस तरह केंद्र सरकार स्वास्थ्य की ओर ध्यान देकर अन्य जगहों पर काम कर रही है ठीक उसी तरह तलवाड़ा के इस अस्पताल को एम्स या पीजीआई में तब्दील कर देना चाहिए ताकि पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के लोग यहां आकर अपना इलाज समय पर करवा सकें।”

उन्होंने आगे कहा, ”एम्स या पीजीआई में तब्दील करने के लिए बीबीएमसी तलवाड़ा में बेसिक सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध हैं। तलवाड़ा का ये अस्तपाल पहले से ही 100 से ज्यादा मरीजों के बैड से बना हुआ है। यहां पहले से ही 2500 सरकारी मकान कर्मचारियों के लिए बने हुए हैं, जो खंडरों में तब्दील हो रहे हैं। अस्पताल को चलाने के लिए यहां बिजली और पानी की पहले से ही सुविधा है, जिससे एम्स या पीजीआई बनाने के लिए सरकार का पैसा भी कम खर्च होगा।”

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कुंजर महादेव में लगाया जाएगा 18वा वार्षिक लंगर – श्री मणिमहेश लंगर सेवादल ज्वाली 

ज्वाली  - अनिल छांगू श्री मणिमहेश लंगर सेवादल जवाली द्वारा...

डल लेक में राधाष्टमी पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे आयोजित: केवल सिंह पठानियां

विकासात्मक प्रदर्शनी लगाने के भी विभागीय अधिकारियों को दिए...

ओएमआर शीट की स्कैनिंग पूरी, 13 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का नतीजा जल्द

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने 13...

40 दिनों से नाले का मटमैला पानी पी रहे 600 ग्रामीण, डीसी को सुनाया दुखड़ा

सरकार की हर घर जल, स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने...