शाहपुर – कोहली
वैष्णों देवी यात्रा पर निकले बठिंडा निवासी रजिन्द्र गुप्ता इस बार 147वीं बार यात्रा सम्पन्न कर लौटे हैं। उल्लेखनीय है कि रजिन्द्र गुप्ता साइकिल को ही अपनी दिनचर्या बनाते हैं और इसी के चलते वह 19वीं बार बाबा बर्फानी के भी दर्शन कर चुके हैं।
147 बार मां वैष्णों देवी यात्रा में पूरी कर सोमवार को शाहपुर पहुंचे रजिन्द्र गुप्ता ने बताया कि यह उनके लिए मां का आशीर्वाद ही है, जो वह इतनी बार साइकिल पर यात्रा पूर्ण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 35 वर्षों से
वह अब तक 6 लाख 28 हजार किलोमीटर की यात्रा साइकिल पर ही पूरी कर चुके हैं।
इस कुल यात्रा में अब तक मां वैष्णो देवी, बाबा बर्फानी अमरनाथ, कांगड़ा देवी, ज्वाला जी, मां चिंतपूर्णी, मां नैना देवी, मां चामुंडा, मां मनसा देवी, हरिद्वार, गंगोत्री एवं गौमुख, उज्जैन महाकाल मंदिर, इंदौर ज्योतिर्लिंग और सिरोही मंदिर सहित अन्य कई मंदिरों के दर्शन कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि वह अब हिमाचल की धार्मिक यात्रा करने के बाद अगली साइकिल यात्रा राजस्थान में करने जा रहे हैं, जहां वह बाबा राम देव, पुष्कर महाराज, मीरा बाई मंदिर, करणी माता मंदिर में शीश नवाएंगे।