राजा का तालाब बस स्टैंड पर मिला शव, प्राइवेट बस का था ड्राइवर; जांच में जुटी पुलिस

--Advertisement--

फतेहपुर – अनिल शर्मा 

कस्बा राजा का तालाब के बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान समकड़ धमेटा निवासी गगन सिंह उर्फ राजू लम्बर उम्र 54 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक एक निजी बस का ड्राइवर था।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक गगन सिंह 2 मार्च को एक बारात को निजी बस से लेकर चंबा के लंगेरा में गया हुआ था। ऐसे में वो वापसी पर ज्वाली की तरफ जा रही बस से उतरकर सोमवार रात लगभग 10 बजे राजा का तालाब में अपने घर की तरफ जाने वाली अन्य बस का इंतजार करने लगा।

इसी दौरान उसने अपने घर पर देर रात फोन करके बताया कि उसे कुछ बेचैनी महसूस हो रही है, जबकि वो अपनी लोकेशन की जानकारी देने में असमर्थ रहा।

वहीं, मंगलवार सुबह लगभग छः बजे जब स्थानीय दुकानदार की पत्नी ने दुकान का शटर खोला तो उसने एक व्यक्ति को आगे सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा। महिला ने आस पड़ोस के लोगों को इस बारे में जानकारी दी।

जिससे लोग घटनास्थल पर एकत्रित होना शुरू हो गए। इस दौरान दुकान मालिक ने 108 पर भी फोन कर दिया, जबकि पुलिस थाना रैहन को भी सूचना दे दी।

रैहन पुलिस थाना के प्रभारी अजायब सिंह, एएसआई वीरेंद्र सिंह सूचना मिलने के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। इस बीच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठे किए।

डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा के बोल 

डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर युवक का शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, घटना की छानबीन जारी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...