चम्बा-भूषण गुरुंग
आज पूरे हिमाचल में सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार स्कूलों को खोल दिया गया है। जब इस बाबत जिला चम्बा के राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला स्कूल के प्रधानाचार्य दिले मोहमद से मिले तो उन्होंने बताया कि उन्होंने सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार एक दिन पहले ही पूरे स्कूल के काम्प्लेक्स और सभी को कमरों को सैनिटराइज कर दिया गया था। और आज दो शिफ्टो मे बच्चों को स्कूल में बुलाया गया है|
सभी बच्चों को स्कूल प्रागण में पहुंचने पर उनका टेमप्रेचर नापने और मास्क लगा के स्कूल में प्रवेश करने दिया जा रहा था। वही सभी बच्चों को एक एक डेस्क में मास्क लगाकर सोशल डिस्टनसिंग में बिठा कर टीचरो द्वारा पढ़ाया जा रहा था।
वही जब इस बाबत बच्चों से पूछा गया तो सभी ने बताया गया कि जो पढ़ाई स्कूल में होता है वो ऑनलाइन नही हो सकता सभी बच्चों ने कहा की हम सरकार के दिशा निर्देश का पालन करके अपना पढ़ाई करेगे। और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करेगे|
प्रधानाचार्य दिले मोहमद ने बताया कि आज पहले दिन मैं लगभग 60 प्रतीशत बच्चे आए हुए है ।और धीरे धीरे बच्चों की संख्या बढ़ेगी।