इंदौरा- शम्मी धीमान
राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में महिला आयोग की ओर से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसकी संयोजिका रेखा पठानिया है। इसमें चित्रकला ,पोस्टर मेकिंग, रंगोली ,मेहंदी, नारा लेखन हैं। मुख्य विषय है जल सुरक्षा स्वच्छता एवं वन्य प्राणी संरक्षण है।
रंगोली में प्रथम काजल, द्वितीय मुस्कान, तृतीय नेहा रही , पेंटिंग में श्रेया प्रथम ,अरूण दितीय , अंजली तृतीय रही। मेहंदी प्रतियोगिता में नैंसी प्रथम ,अरुण द्वितीय, एवं तृतीय नेहा सुजाता रही । पोस्टर मेकिंग में प्रथम जान्हवी, द्वितीय मुस्कान ,एवं तृतीय अखिल निकिता रही। नारा लेखन में प्रथम नंदिनी, दितीय श्रेया एवं हर्ष रहा ।
इस प्रतियोगिता में कुल 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य राजकुमार जम्वाल जी ने की।
इस अवसर पर प्रोफेसर मनजीत और पूर्व पी टी ए प्रधान कुलदीप, पीटीए प्रधान प्रवक्ता जी, और प्रोफेसर गुप्ता उपस्थित रहे व रेखा पठानिया कुलवंत परमार, प्रोफेसर आरती, प्रोफ़ेसर दीप्ति मौजूद रहे।

