बिलासपुर, सुभाष चंदेल
राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बरठी में एक दिवसीय विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए कैंप का आयोजन किया गया । कैंप की जानकारी देते हुए खंड स्त्रोत समन्वयक श्री अतुल शर्मा ने बताया की इस कैंप में सुनने में अक्षम, बोलने में अक्षम ,चलने में अक्षम एवं जिन बच्चों कि समझने की क्षमता कम हो उनके लिए सीआरसी सुंदर नगर से विशेषज्ञों ने बच्चों को जांचा।
इस कार्यक्रम में खंड के विभिन्न पाठशालाओं से 40 बच्चों ने भाग लिया इस अवसर पर बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। भाग लेने वाले बच्चों को प्रतिदिन आवश्यकता अनुसार एक हेल्थ हाइजीन किट भी दी गई ।इस अवसर पर खंड स्त्रोत समन्वयक प्राइमरी श्री मनजिंदर सिंह श्री सोमदत्त कालिया जी जिला समन्वयक डॉक्टर पुष्पराज जी जिला समन्वयक मनीषा विजय कुमार एवं श्री श्याम लाल अकाउंटेंट आदि उपस्थित रहे।