राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 13 जनवरी को लगेगा प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला
शाहपुर – कोहली
आईटीआई शाहपुर में एक बार फिर युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा ।आगामी 13 जनवरी 2025 को आईटीआई शाहपुर में कैम्पस इंटरव्यू के माध्यम से एमटी ऑटोक्राफ्ट बरोटीबाला बद्दी हिमाचल प्रदेश और स्वराज इंजिन लिमिटिड सासनगर मोहाली पंजाब कम्पनी द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य चैन सिंह राणा ने बताया कि इस अप्रेंटिसशिप मेला में एनसीवीटी तथा एससीवीटी आदि ट्रेड में कोर्स पूरा कर चुके सभी महिला एवं पुरुष अभ्यार्थी पात्र होंगे कैंपस इंटरव्यू में प्रशिक्षुता (Apprenticeship) प्रशिक्षण के लिए चयनित अभियार्थियों को अप्रेंटिसशिप एक्ट के अनुसार मानदेय दिया जायेगा।
चैन सिंह राणा ने आईटीआई पास आउट प्रशिशुओं को मेले में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए संस्थान के ट्रेनिंग एंड पैलेसमेंट ऑफिसर प्रदीप कुमार से दूरभाष 9418479816पर संपर्क कर सकते हैं ।