सोलन,जीवन वर्मा
जिला सोलन शिक्षा खंड राम शहर के अंतर्गत पडने वाले राजकीय उच्च विद्यालय जूभाखड़ के परिसर में पौधारोपण किया गया |
राजकीय उच्च विद्यालय जुभाखड़ के मुख्य अध्यापक चमन सिंह ठाकुर ने बताया कि विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया और इस पौधारोपण कार्यक्रम में एसएमसी के प्रधान लक्ष्मण सिंह पंचायत उप प्रधान देवी सिंह एसएमसी के सदस्य और स्कूल स्टाफ ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग दिया|
इन पौधों के लिए डिप्टी डायरेक्टर सोलन (इंस्पेक्शन) सरवन सिंह चौधरी ने अपनी ऐच्छिक निधि से दान दिया और कुछ पौधे इको क्लब के माध्यम से लगाए गए| जिनमें 10 पौधे नींबू, 2 पौधे अंगूर और कुछ औषधि पौधों को भी लगाया गया|
इस मौके पर विद्यालय के मुख्य अध्यापक चमन सिंह ठाकुर ने कहा है कि हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए जिससे हमारा वातावरण दूषित होने से बच सके|