देहरा – शिव गुलेरिया
राजकीय उच्च पाठशाला बौंगता में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्कूल के मुख्य अध्यापक गगन सिंह गुलेरिया द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में तकरीबन 30 अभिभावकों ने भाग लिया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य निरुपमा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थिति रहीं।
स्कूल के विज्ञान अध्यापक विक्रम सिंह ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया और विषय वस्तु के बारे में उपस्थित जनसमूह को अवगत करवाया। गणित की अध्यापिका मोनिका चौधरी ने भी इस मौके पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के अंतिम दौर में मुख्य अध्यापक गगन सिंह गुलेरिया ने उपस्थित अभिभावकों के साथ चर्चा करते हुए उन्हें कहा कि बच्चों में मोबाइल फोन का अनावश्यक प्रयोग न करना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आत्मरक्षा, आपदा प्रबंधन, नई शिक्षा नीति और अनुपस्थिति दर को कम करने पर बल दिया गया।