कोटला – स्वयंम
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला में स्वच्छता माह का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीयों के द्वारा बहुत हर्ष उल्लास के साथ किया गया!
इस दिन का उद्घाटन स्वयंसेवीओं के द्वारा सबसे पहले रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया उसके बाद पाठशाला के सभी कमरों की सफाई की गई पाठशाला के मैदान को पूरी तरह से साफ किया गया तथा पॉलिथीन को बोरों में इकट्ठा किया गया
पाठशाला में निबंध लेखन पोस्टर नारा लेखन इत्यादि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया ! जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीओं ने बढ़ कर हिस्सा लिया!
कार्यक्रम अधिकारी श्री नरेंद्र सिंह के द्वारा स्वच्छता के महत्व को समझाया गया और कहा गया कि स्वच्छ रहना तथा आस-पड़ोस को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है!
कार्यक्रम अधिकारी रीना शर्मा ने स्वयंसेवीओं को समाज के लिए हर संभव कार्य करने पर बल दिया और कहा आज हमें स्वच्छता की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे हम बखूबी पूरा करेंगे!
प्रधानाचार्य महोदय संदीप अवस्थी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीओ की सराहना करते हुए कहा की स्वयंसेवीओ के द्वारा किए गए कार्यों को कभी भी समाज के द्वारा भुलाया नहीं जा सकता ! समाज इन स्वयंसेवी ओं का हमेशा के लिए ऋणी रहेगा!