रतन देव ने संभाला अधिशासी अभियंता झंडुत्ता का कार्यभार 

--Advertisement--

बिलासपुर- सुभाष चंदेल

एक गरीब परिवार से उठे तथा अपनी मेहनत व काबिलियत के दम पर रतन देव ने आज झंडुत्ता के अधिशासी अभियंता का कार्यभार संभाल लिया है।

रतन देव पुत्र स्वर्गीय बंसी राम का जन्म 18 जुलाई 1965 को गांव हीरापुर डाकघर ओहर तहसील झंडुत्ता जिला बिलासपुर में हुआ रतन देव ने दसवीं की परीक्षा राजकीय उच्च पाठशाला औहर से 1981 में हासिल की वर्ष 1981 से 1984 के दौरान उन्होंने सिविल इंजीनियर डिप्लोमा राजकीय बहु तकनीकी संस्थान सुंदर नगर से हासिल किया 1 जुलाई 1984 से अक्टूबर 1985 तक लोक निर्माण विभाग बिलासपुर में कनिष्ठ अभियंता के पद पर तैनात रहे नवंबर 1985 से अगस्त 1988 तक हॉर्टिकल्चर एवं फोर सिटी यूनिवर्सिटी सोलन मैं मैं कनिष्ठ अभियंता के तौर पर कार्य किया।

अगस्त 1988 से सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग मंडल रिकांग पिओ जिला किन्नौर के अधीन 6 वर्ष तक सेवाएं दी 1988 से 2015 तक जल शक्ति विभाग में कनिष्ठ अभियंता के पद पर सेवाएं दी मई 2015 से सितंबर 2021 तक सहायक अभियंता के रूप में सेवाएं दी सितंबर 2021 में कलोल से सहायक अभियंता से पदोन्नत होकर आज झंडुत्ता में जल शक्ति विभाग मंडल झंडुत्ता में अधिशासी अभियंता का पद संभाला।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह जल शक्ति मंडल झंडुत्ता की विभिन्न स्कीमों को सुचारू रूप से चलाने व उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि वह हर गांव के हर घर की पानी की समस्या को सुलझाने में हमेशा तत्पर रहेंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...