धर्मशाला – सतीश सूद
रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला ने आज गद्दी सिप्पी उत्थान संस्था के सहयोग से जोधामल सराय डिपोर्ट बाजार धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
रक्तदाताओं द्वारा 21 यूनिट रक्तदान किया गया। रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, फल और जूस वितरित किया।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन इंजीनियर तेज सिंह ने सहयोग के लिए देश राज अत्री, अध्यक्ष गद्दी सिप्पी ने उत्थान संस्था को धन्यवाद किया।
क्लब सचिव रोटेरियन हरि सिंह ने सभी रक्त दान करने बालो का धन्यवाद किया। हरि सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब समय-समय पर इस तरह से शिवरो का आयोजन करता रहता है।