चम्बा- भूषण गूरुंग
जिला चम्बा के 7 युवा यूक्रेन में फंस गए हैं। ये युवा यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। रूस व यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के बाद हालात बिगड़ गए हैं। इसके चलते यूक्रेन में फंसे युवाओं के अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है।
वीरवार को इन युवाओं के अभिभावक डीसी व एसपी चम्बा से मिले तथा उन्हें एक मांगपत्र सौंपा। इसमें उनके बच्चों को सकुशल भारत वापस लाने की मांग उठाई गई। यूक्रेन में जिला चम्बा के कुल 11 युवा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं।
इनमें 4 वापस अपने वतन लौट चुके हैं लेकिन 7 युवाओं की हवाई उड़ान की तिथि मार्च माह की होने के चलते वे वहीं फंसे हुए हैं। उनकी बुकिंग 3 मार्च की है। कुछेक की अभी बुकिंग भी नहीं हो पाई है, ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी परेशान हैं।
हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से यूक्रेन में पढ़ाई करने वाले जिले के छात्रों की सूची पहले ही सरकार को भेजी जा चुकी है। सरकार ने सभी को सुरक्षित वापस लाने का आश्वासन भी दिया है।
अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों को नवम्बर, 2021 में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन भेजा था लेकिन युद्ध छिड़ने के बाद हालात बिगड़ने के कारण अब वह वहां फंस चुके हैं।
उन्होंने बताया कि कुछेक बच्चों ने टिकट तक बुक करवा रखी है लेकिन अब हवाई उड़ानों पर रोक लगने से वे स्वयं को असहाय महसूस कर रहे हैं। इससे पहले भी पुलिस प्रशासन को इन बच्चों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जा चुकी है। अब उन्हें अपने बच्चों की चिंता सताने लगी है।
उन्होंने कहा कि दूरभाष और व्हाट्सएप्प के माध्यम से वे लगातार बच्चों के संपर्क में हैं। उन्होंने मांग की है कि जल्द उनके बच्चों को सकुशल भारत पहुंचाया जाए।
डीसी दुनी चंद राणा ने बताया कि सरकार को इस बारे अवगत करवा दिया गया है। जल्द सभी को सुरक्षित वापस घर लाया जाएगा।