युवा स्वयंसेवियों के चयन हेतु साक्षात्कार 27 जुलाई को

--Advertisement--

धर्मशाला, राजीव जस्वाल

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी नरेश पाल गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नोडल युवा मंडल योजना 2021-23 के अंतर्गत जिला कांगड़ा के 15 विकास खंडों में एक-एक युवा स्वयंसेवी तथा मुख्यालय में एक युवा स्वयंसेवी को रखा जाना है। जिसके लिए 27 जुलाई को प्रातः 11 बजे जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कार्यालय(खेल परिसर धर्मशाला) में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तरीय यूथ स्वयंसेवी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो या इसके समकक्ष पास होनी चाहिए। जिला मुख्यालय पर रखे जाने वाले युवा स्वयंसेवक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक(बीए) या इसके समकक्ष होनी चाहिए तथा वह कम्प्यूटर में दक्ष होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 31 मार्च 2021 तक 29 वर्ष से कम होनी चाहिए। नियमित छात्र एवं युवा जो किसी अस्थाई या अंशकालीन सेवा में कार्यरत हों वे युवा स्वयंसेवक के चयन के लिए पात्र नहीं होंगे।

गुलेरिया ने बताया नियुक्त हुए उम्मीदवार को ब्लॉक स्तर पर 3000 रुपए तथा मुख्यालय स्तर पर 6000 रुपए का मासिक मानदेय दो वर्ष की अवधि के लिए दिया जाएगा।

गुलेरिया ने बताया कि युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा नोडल युवा मंडल योजना राज्य युवा बोर्ड के तत्वाधान में क्रियान्वित की जानी प्रस्तावित है, जिसके माध्यम से विभाग विकास गतिविधियों को ग्रामीणस्तर तक ले जाने हेतू कृतसंकल्प है।

ग्रामीण स्तर पर स्थापित युवा क्लबों के कार्य को अधिक सुदृढ़ बनाए जाने के उदृदेश्य से तथा उनकी उपलब्धियों को और सक्रिय बनाए जाने के दोहरे उद्ेदश्य की प्राप्ति हेतू युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा प्रथम चरण में खंड स्तर पर युवा संस्थाओं/युवा मंडलो को कार्यमूलक किया जा रहा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...