युवाओं के लिए पराशर खोल रहे रोजगार के द्वार

--Advertisement--

ऊना, अमित शर्मा

 

कोरोना काल में जब युवाओं को रोजगार की दरकार है और कोरोना की दूसरी लहर में एक तरह से पिछले समय में सब कुछ रुका हुआ है। ऐसी स्थिति में कैप्टन संजय पराशर प्रदेश के युवाओं के लिए संकटमोचक बने हैं। प्रदेश के युवाओं को हिमाचल के तीन मर्चेंट नेवी कार्यालयों के माध्यम से रोजगार की गारंटी और एजेंटगिरी से बड़ी राहत मिलती हुई दिख रही है।

 

 

कोरोना संकट के बीच बुधवार को जिला कांगड़ा व ऊना के नौ युवाओं को मर्चेंट नेवी के विभिन्न ट्रेनिग कोर्स के लिए अपनी ओर से स्पांसरशिप देकर नौकरियों के द्वार खोले हैं।

 

 

जीपी रेटिग में बेह के सौरभ सिंह, नैहरनपुखर के निखिल शर्मा, कांगड़ा के अनिकेत मन्हास और जसवां-परागपुर के स्वाणा गांव के अनुज पराशर का चयन हुआ है जबकि सर्टिफिकेट कोर्स आफ इन मैरीटाइम केटरिग (सीसीएमसी) में रामनगर चन्नौर के सोमवीर सिंह, डाडासीबा के नंगल चौक से इशान चौधरी, स्वाणा के अभिषेक, बेह टोंटा के रजत और ऊना के हरप्रीत सिंह को स्पांसरशिप मिली है।

 

 

कोरोना काल शुरू होने के बाद पराशर 200 से ज्यादा युवाओं को रोजगार से जोड़ चुके हैं। युवा अभिषेक और निखिल ने बताया कि पराशर ने पहले बेविनार के माध्यम से उन्हें जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाई। उसके बाद उन्होंने रोजगार के द्वार तक पुहंचाकर उनका भविष्य सुरक्षित कर दिया है।

जहाज और कायार्लयों में एक वर्ष के भीतर दो सौ से ज्यादा नौकरियां                                                                कैप्टन संजय पराशर ने अपनी हिमाचल की पहली शिपिग कंपनी वीआर मैरीटाइम के कार्यालयों के माध्यम से 175 युवाओं को जहाज पर तो तीस युवाओं को अपनी कंपनी के मुंबई कार्यालय में तथा 24 को रक्कड़, डाडासीबा और चितपूर्णी कार्यालयों में नौकरी प्रदान की है। आगामी एक वर्ष में वह पांच सौ युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार से जोड़ेंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related